देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे ने अनंत चतुर्दशी पर्व एवं श्री गणेश प्रतिमा विसर्जन के पावन अवसर पर समस्त देशवासियों एवं सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।
इस पावन अवसर पर अपने संदेश में उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा, अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व एवं श्री गणेश प्रतिमा विसर्जन की आप सभी को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ। विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश जी और जगत के पालनहार भगवान श्री विष्णु जी से आप सभी के सुख-समृद्धि एवं मंगलमय जीवन की कामना करती हूं।
समाजसेवी भावना पांडे ने कहा, सत्य, संकल्प और विश्वास के प्रतीक अनंत चतुर्दशी पर्व के पावन अवसर पर भगवान श्री विष्णु जी की अनंत कृपा से सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि एवं आरोग्यता का वास हो, विश्व का कल्याण हो एवं विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की प्रतिमा विसर्जन के अवसर पर भगवान सिद्धिविनायक संपूर्ण सृष्टि का कल्याण करें, यही प्रार्थना है।