देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे ने भारत–तिब्बत सीमा पुलिस बल के स्थापना दिवस पर आईटीबीपी के सभी बहादुर जवानों एवं समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा- भारत–तिब्बत सीमा पुलिस बल के स्थापना दिवस पर आईटीबीपी के सभी ‘हिमवीरों’, उनके परिवार जनों और समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!

राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने कहा- हिमालय की दुर्गम चोटियों पर मातृभूमि की रक्षा में सदैव तत्पर यह बल साहस, अनुशासन और अटूट राष्ट्रभक्ति का जीवंत प्रतीक है। आपकी वीरता, समर्पण और तपस्या हम सभी के लिए सतत प्रेरणा है। विपरीत परिस्थितियों में भी अपने अदम्य शौर्य, साहस और पराक्रम से मां भारती की सुरक्षा को अभेद बनाने वाले हिमवीरों की कर्तव्यनिष्ठा व समर्पण की पवित्र भावना अभिनंदनीय है।