देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18, इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ़ घोंचू भाई ने गदर पार्टी के संस्थापक सदस्य एवं महान स्वाधीनता सेनानी लाला हरदयाल की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि दी एवं सादर नमन किया।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने कहा- गदर पार्टी के संस्थापक सदस्य एवं महान स्वाधीनता सेनानी लाला हरदयाल जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत्-शत् नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि। लाला हरदयाल जी की क्रांतिकारी सोच ने देशभक्ति की ज्योति प्रज्वलित कर आम जनमानस को स्वाधीनता संग्राम के लिए प्रेरित किया था।
पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने लाला हरदयाल जी की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन करते हुए कहा, महान स्वतंत्रता सेनानी लाला हरदयाल जी जीवन के अंतिम क्षण तक राष्ट्र की सेवा में समर्पित रहे। उनकी क्रांतिकारी विचारधारा ने जन-जन के मन में राष्ट्र प्रेम की अलख जगाई और उन्हें स्वतंत्रता के लिए प्रेरित किया।
मां भारती को गुलामी की जंजीरों से आजाद करवाने में महान क्रांतिकारी लाला हरदयाल जी के महत्वपूर्ण योगदान को युगों-युगों तक याद किया जाएगा।
More Stories
दांडी मार्च की 95वीं वर्षगांठ पर सभी स्वतंत्रता सेनानियों को सादर नमन: अजय सोनकर
होली पर बिगड़ सकता है मौसम, जानें क्या रहेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर
मुख्यमंत्री धामी ने हरी झंडी दिखाकर किया चार हेली सेवाओं का शुभारंभ