पोते ने हरकी पैड़ी पर गंगा में की दादा धर्मेंद्र की अस्थियां विसर्जित

हरिद्वार। दिवंगत फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र की अस्थियां बुधवार सुबह हरिद्वार में गंगा में विधि-विधान के साथ विसर्जित कर दी गईं। अंतिम संस्कार के बाद अस्थि कलश लेकर हरिद्वार पहुंचे उनके बेटे सनी देओल और बॉबी देओल ने परिवारजनों के साथ परंपरागत पूजा-अर्चना की।

इससे पहले सनी देओल के बेटे करण ने विधि विधान के साथ हरकी पैड़ी पर अस्थियों को प्रवाहित किया। इसके बाद होटल के पास गंगा घाट पर पूरे परिवार ने पूजा अर्चना कर स्नान किया। इसकी पुष्टि तीर्थ पुरोहित राहुल श्रोत्रिय ने की है।

अस्थि विसर्जन का पूरा कार्यक्रम पूरी गोपनीयता के साथ किया गया। परिवार ने मीडिया से दूरी बनाए रखी और मौके पर मौजूद सीमित लोगों को भी किसी तरह की जानकारी साझा न करने के निर्देश दिए गए थे।

पूजा सम्पन्न होने के बाद देओल परिवार बिना किसी औपचारिकता के शांतिपूर्वक हरिद्वार से जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गया। घाट से होटल और फिर एयरपोर्ट तक की पूरी मूवमेंट भी सुरक्षा और गोपनीयता के बीच सम्पन्न की गई।

24 नवंबर को हुआ था निधन

हिन्दी सिनेमा के दिग्गज कलाकार धर्मेंद्र का 24 नवंबर को मुंबई में 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। उनके निधन से फिल्म जगत से लेकर प्रशंसकों तक में शोक की लहर है। सनी और बॉबी देओल लगातार पिता की अंतिम रस्मों में जुटे हुए हैं, और हरिद्वार में बुधवार को संपन्न यह कर्मकांड भी परिवार के लिए बेहद भावुक क्षण रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *