देहरादून। आपराधिक घटनाओं को लेकर आमतौर पर शांत रहने वाले उत्तराखंड में तेजी से बढ़ते साइबर अपराधों को लेकर राज्यपाल ले. जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह चिंतित हैं। उनका कहना है हाल के समय में डिजिटल अरेस्ट और साइबर ठगी के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। इस तरह के अपराध का तौर-तरीका तकनीकी पर आधारित हैं इसलिए उससे निपटने के लिए हमें भी तकनीकी तौर पर लैस होना होगा। ऐसे अपराध रोके जा सकें इसके लिए हमें लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है।
राज्यपाल ने कहा कि हमारे राज्य में कानून को चुनौती देने वाले अपराधों की संख्या अन्य राज्यों की तुलना में कम है लेकिन लगातार साइबर अपराध बढ़ रहा है। जिसका प्रभाव धनहानि तक सीमित नहीं है, लोगों को मानसिक रूप से हानि कर रहा है। घरों में कई-कई दिनों तक कैद होने और ठगे जाने के बाद ऐसे अपराधों का खुलासा होता है।