सरकार की लापरवाही और नेताओं की मिलीभगत से राज्य में पनप रहे माफिया : भावना पांडे

देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे ने उत्तराखंड में फैल रहे माफिया राज को लेकर रोष प्रकट किया है। उन्होंने प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे भ्रष्टाचार, माफिया राज और अपराधों के लिए राज्य की सत्ताधारी भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि सरकार की लापरवाही और नेताओं की मिलीभगत की वजह से राज्य में माफिया पनप रहे हैं और उत्तराखंड की सूरत को बिगाड़ रहे हैं।

भावना पांडे ने पर्वतीय राज्य उत्तराखंड का दर्द बयां करते हुए कहा कि आज देवभूमि में धड़ल्ले से हरेभरे वनों को काटा जा रहा है और कंक्रीट के जंगल बसाए जा रहे हैं। भूमाफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि ये माफिया प्रदेश के जल, जंगल और जमीन कुछ भी नहीं छोड़ रहे हैं और सभी जगहों पर अवैध कब्जे कर बड़ी-बड़ी इमारतें खड़ी कर रहे हैं। कहीं ना कहीं इन माफियाओं को सरकार और उसके नेताओं का संरक्षण प्राप्त है, शायद तभी ये लोग बेखौफ ऐसा गैरकानूनी काम करने की हिम्मत कर रहे हैं।

भावना पांडे ने कहा, प्रदेश में कई जगहों पर सरकारी जमीनों पर कब्जे करके भूमाफियाओं ने बिल्डिंगे बना दी हैं। वनों को काटकर और पहाड़ों का सीना चीरकर बड़े-बड़े होटल्स, होमस्टे और रिसॉर्ट आदि बनाये जा रहे हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, ऐसा ही एक निर्माण कार्य श्रीनगर के निकट किया जा रहा है, जहाँ पहाड़ और वनों को काटकर भव्य बहुमंजिला इमारत बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इस इमारत के मालिक के बारे में पूछे जाने पर स्थानीय लोगों ने बताया कि भाजपा के एक बड़े नेता के द्वारा इस भव्य इमारत का निर्माण करवाया जा रहा है। वहीं सरकार के एक मंत्री की भी इसमें साझेदारी बतायी जा रही है।

भावना पांडे ने कहा कि ये बड़े ही दुख और दुर्भाग्य की बात है कि गरीब लोगों के आशियानों को उजाड़ने के लिए सरकार और प्रशासन के बुलडोजर हमेशा तैयार नजर आते हैं किन्तु बात जब नेताओं और रसूखदार लोगों की आती है तो पूरी सरकारी मशीनरी को सांप सूंघ जाता है। उन्होंने सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि आखिर सरकार ऐसे निर्माण कार्यों पर रोक क्यों नहीं लगाती और क्यों ऐसे लोगों पर कार्रवाई नहीं की जा रही? क्या सरकार का बस सिर्फ आम जनता पर ही चलता है। माफियाओं और रसूखदार लोगों पर इतनी मेहरबानी क्यों?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *