March 22, 2025

पर्वत वाणी

न्यूज़ पोर्टल

पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने मेयर सौरभ थपलियाल से भेंटकर वार्ड के विकास को लेकर की चर्चा

देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने आज नगर निगम देहरादून के महापौर सौरभ थपलियाल से शिष्टाचार भेंटकर उन्हें शुभकामनाएं दी।

इंदिरा कॉलोनी वार्ड के पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने गुरुवार को अपने साथियों संग नगर निगम देहरादून के महापौर सौरभ थपलियाल से शिष्टाचार मुलाकात की एवं उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट किया। इस दौरान उन्होंने महापौर सौरभ थपलियाल को पदभार संभालने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

वरिष्ठ भाजपा नेता एवं इंदिरा कॉलोनी वार्ड के पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने महापौर सौरभ थपलियाल से मुलाक़ात के दौरान इंदिरा कॉलोनी वार्ड में विकास कार्य करवाने को लेकर विभिन्न विषयों पर विशेष चर्चा की एवं वार्ड संख्या 18 की ओर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया। वहीं मेयर सौरभ थपलियाल ने भी उन्हें पूर्ण सहयोग प्रदान करने का भरोसा दिया।

इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर के साथ सेमपाल गहलोत एवं प्रदीप गुप्ता मौजूद रहे।

news