चमोली। फूलों की घाटी रेंज के जंगलों में लगी आग को बुझाने के प्रयासों में भारतीय वायु सेना का हेलिकॉप्टर सहायता कर रहा है। यह हेलिकॉप्टर ज्योतिर्मठ में तैनात है और पिछले दो-तीन दिनों से भारतीय सेना के साथ मिलकर काम कर रहा है।
आग प्रभावित क्षेत्र का सर्वेक्षण किया जा चुका है। हालांकि, अभी तक आग पर नियंत्रण के लिए हेलिकॉप्टर से बांबी बकेट के जरिए पानी नहीं डाला गया है।
वन क्षेत्राधिकारी चेतना कंडपाल ने इस संबंध में विंग कमांडर दीपक रहेजा से बातचीत की। नंदा देवी बायोस्फीयर रिजर्व के निदेशक आकाश वर्मा ने भी दूरभाष पर विंग कमांडर से संपर्क किया।
इस दौरान, निदेशक ने केंद्रीय कमान से आग्रह किया कि बमबी बकेट से संबंधित पुराने फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) से हटा दिए जाएं।