November 19, 2024

पर्वत वाणी

न्यूज़ पोर्टल

जल संरक्षण व संचयन के प्रति अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें : भावना पांडे

देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी एवं जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केन्द्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने जल संसाधन दिवस पर समस्त देशवासियों को विशेष संदेश दिया एवं साथ ही जल संरक्षण करने की अपील की।

इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी भावना पांडे ने कहा- जल संसाधन दिवस पर हम सभी संकल्प लें कि जल का संरक्षण करेंगे। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि जल जो जीवन के लिए अनमोल है, उसके संरक्षण व संचयन के प्रति अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।

जनसेवी भावना पांडे ने कहा कि जल संसाधन दिवस भारत में प्रत्येक वर्ष 10 अप्रैल को मनाया जाता है। यह एक खास दिन देश भर के पानी के भंडार को सुरक्षित रखने और उसे बचाने के उद्देश्य से तय किया गया है।

उन्होंने कहा कि जल है तो ये उपवन है, जल बिना ना कोई जीवन है। इसलिए अपने भविष्य को बचाने व संवारने के लिए जल अवश्य बचाएं।

news