रुद्रप्रयाग। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, रुद्रप्रयाग की समीक्षा बैठक करते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने संस्थागत प्रसव को शत प्रतिशत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को संस्थागत प्रसव का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल न करने वाले प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश भी दिए।
एनआईसी सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। मातृत्व स्वास्थ्य की समीक्षा में बताया गया कि चालू वित्तीय वर्ष के प्रथम त्रैमास में अब तक संस्थागत प्रसव 228 हुए हैं, जबकि 07 होम डिलीवरी प्रसव हैं। कुल प्रसव का तीन प्रतिशत होम डिलीवरी होने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को इस विषय पर संबंधित प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों का स्पष्टीकरण लेने को निर्देशित किया है व संबंधित प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को होम डिलीवरी से संबंधित गांवों का भ्रमण कर भविष्य में संस्थागत प्रसव सुनिश्चित कराने के लिए संबंधित आशा एवं एएनएम की जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिए।
बैठक में आशा कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान आशा कार्यकत्रियों को उनके कार्यों के लिए अधिक सक्रिय करने के निर्देश दिए, कहा कि अपने कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाली आशाओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए। पीसीपीएनडीटी कार्यक्रम के अंतर्गत लिगांनुपात सुधार हेतु आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। साथ ही संभी पंजीकृत अल्ट्रासाउंड केंद्रों के मुख्य दरवाजे पर सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य रूप से लगवाने को निर्देशित किया। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत टीबी मुक्त पंचायत कार्यक्रम के अंतर्गत पंचायती राज विभाग से यथोचित सहयोग प्राप्त कर पंचायतो को टीबी मुक्त करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। एनटीसीपी कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाधिकारी द्वारा 30 जून तक चलने वाले तंबाकू निषेध अभियान के प्रभावी संचालन व श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग पर तंबाकू निषेध की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एचसीएस मर्तोलिया, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. विमल सिंह गुसाईं, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ. आशुतोष, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अगस्त्यमुनि डाॅ. विशाल वर्मा, प्र.चि.अ. जखोली डाॅ. यास्मिन, प्र.चि.अ. डाॅ. गोपाल सजवाण, डीपीएम हिमांशु नौटियाल, डीपीसी मुकेश बगवाड़ी, काउंसलर आरकेएसके विपिन सेमवाल, डीडीएम अशोक नौटियाल, डीबीसीसीएफ हरेंद्र सिंह नेगी, डीसीएम हेमलता गैरोला, डीसी पीसीपीएनडीटी डाॅ. मनवर सिंह रावत, आरबीएसके मैनेजर सुमन जुगराण आदि मौजूद रहे।
More Stories
डॉक्टर ने जोड़ा दिल का तार, सफल ऑपरेशन से लौटा मासूम का जीवन
इन बुजुर्गों के आधार से बनेंगे आयुष्मान कार्ड, मिलेगी कैशलेस इलाज सुविधा
अस्पताल की लाइन में लगे डीएम साहब, हालात देखकर लिया ये एक्शन