देहरादून। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आज विभिन्न हिंदू संगठन राजधानी देहरादून की सड़कों पर उतरे। तमाम संगठन सुबह गांधी पार्क पर एकत्रित हुए। इसके बाद जन सैलाब बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कचहरी के लिए रवाना हुआ। आक्रोश रैली घंटाघर होते हुए पलटन बाजार के रास्ते कचहरी पहुंची।
गांधी पार्क में विरोध प्रदर्शन
बुधवार सुबह सभी संगठन गांधी पार्क से घंटाघर होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे, वहां डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया। दस बजे बड़ी संख्या में व्यापारी गांधी पार्क पहुंचे और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में इस आक्रोश रैली में शामिल हुए।
दून उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने कहा कि बड़ी संख्या में इस रैली में सम्मिलित व्यापारी राष्ट्रपति को ज्ञापन देने मौन आक्रोश के साथ गांधी पार्क मे एकत्र होकर डीएम कार्यालय पहुंचे और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
महामंत्री सुनील मैसोन ने कहा कि बांग्लादेश में जो हिंसक घटनाओं की फोटो व वीडियो के माध्यम से अत्याचार दिखाई दे रहा है, इसमे जिस तरह से हमारी मां और बहनों एवं व्यापारियों के प्रतिष्ठानों को उजाड़ा जा रहा है वो बेहद दुखद व निंदनीय है।
बांग्लादेश में हिंसक घटनाओं के विरोध में आक्रोश रैली में दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मण्डल के समस्त पदाधिकारीगण व व्यापारी बड़ी संख्या में शामिल रहे। रैली गांधी पार्क से कचहरी तक गई और डीएम कार्यालय में जिलाधिकारी सोनिका को ज्ञापन दिया।
दो घंटे बंद रहे पेट्रोल पंप एवं व्यापारिक प्रतिष्ठान
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में देहरादून में आज दो घंटे पेट्रोल पंप एवं व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। सोमवार को देहरादून पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने आयल कंपनी एवं जिला पूर्ति कार्यालय को पत्र भेजकर पंप बंद करने की सूचना दे दी थी।
देहरादून डिस्ट्रीब्यूटर्स पेट्रोल पंप एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष मित्तल ने बताया सोमवार को व्यापारियों की प्रतिष्ठान बंद को लेकर बैठक हुई थी। जिसमें सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक पेट्रोल पंप एवं व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद करने का फैसला लिया गया। व्यापारियों ने पंप एसोसिएशन से भी समर्थन मांगा।
More Stories
डॉक्टर ने जोड़ा दिल का तार, सफल ऑपरेशन से लौटा मासूम का जीवन
इन बुजुर्गों के आधार से बनेंगे आयुष्मान कार्ड, मिलेगी कैशलेस इलाज सुविधा
अस्पताल की लाइन में लगे डीएम साहब, हालात देखकर लिया ये एक्शन