चंपावत। जिले में रविवार को मौसम साफ था। इसके बावजूद भूस्खलन के दौरान स्वांला के पास आए मलबे से टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग करीब 45 मिनट तक बंद रहा। सुबह 11 बजे मलबा आने से सड़क बंद हो गई। इस दौरान काफी संख्या में वाहन फंसने से यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। बाद में 11:45 बजे मलबा हटाने के बाद सड़क से आवाजाही सुचारु हो सकी।
चंपावत जिले की 10 सड़कें बंद
सूखीढांग-डांडा-मीडार, कामाल्यूला-भनार, लिट्टी-हिचौड़ा बांस, धौन-बड़ोली, चल्थी-नौलापानी, चमदेवल-निडिल, सिमलखेत-सिब्यौली, बैड़ाबेड़वाल-सूंगरखाल, रीठा-रमक, टाक खंदक-करौली सड़क।
More Stories
डॉक्टर ने जोड़ा दिल का तार, सफल ऑपरेशन से लौटा मासूम का जीवन
इन बुजुर्गों के आधार से बनेंगे आयुष्मान कार्ड, मिलेगी कैशलेस इलाज सुविधा
अस्पताल की लाइन में लगे डीएम साहब, हालात देखकर लिया ये एक्शन