उत्तराखण्ड में बढ़ रहे अपराध, त्रस्त है आम जनता : भावना पांडे

देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे ने प्रदेश में लगातार बढ़ते अपराध, भ्रष्टाचार और माफिया राज को लेकर रोष जताया है। उन्होंने देवभूमि के ऐसे हालातों के लिए राज्य की भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया।

भावना पांडे ने कहा, आज उत्तराखंड बुरे दौर से गुज़र रहा है। भाजपा के राज में देवभूमि की शक्ल बुरी तरह से बिगड़ चुकी है। प्रदेश में आज माफिया राज हावी है, लगातार अपराध बढ़ रहे हैं और आम जनता त्रस्त है। यहां भूमाफिया, नशा माफिया, खनन माफिया और नकल माफिया आदि खूब फलफूल रहे हैं। इस सब के लिए पूर्ण रूप से प्रदेश की भाजपा सरकार ही जिम्मेदार है।

भावना पांडे ने कहा, देवभूमि में आज महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं, महिलाओं के विरुद्ध अपराधों में तेजी से इज़ाफ़ा हो रहा है। वहीं नशा माफिया प्रदेश के भोलेभाले युवाओं को अपने चंगुल में फंसाकर नशे का आदी बना रहे हैं। इसके साथ ही भर्ती परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक कर बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है और सरकार अपनी उपलब्धियां गिनवाने में व्यस्त है।

उन्होंने कहा, प्रदेश की ये स्थिति बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, यहाँ अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाने वालों की आवाज़ को दबाया जाता है और बुरी ताकतों को बढ़ावा दिया जाता है। यदि प्रदेश में कुछ गलत होगा तो जनता सवाल उठाएगी ही, ऐसे में सत्ता का दुरुपयोग कर बलपूर्वक आम जनता की आवाज को दबाना सरकार की तानाशाही का सबूत है। बीजेपी सरकार के इस रवैये को जनता स्पष्ट तौर पर देख रही है। सच तो ये है कि प्रदेश की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर नाकाम साबित होती नजर आ रही है जिसकी खीज वो अब आम जनता पर निकाल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *