देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता व इंदिरा कॉलोनी वार्ड के पूर्व पार्षद अजय सोनकर की पुत्री एवं वार्ड संख्या 18 की पार्षद वंशिका सोनकर के कार्यालय का मंगलवार को विधिवत उद्धघाटन किया गया। कार्यालय का उद्घाटन राजपुर रोड विधायक खजान दास के द्वारा किया गया।
वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी के लसियाल चौक पर मंगलवार को भाजपा की पार्षद वंशिका सोनकर के कार्यालय का उद्घाटन वरिष्ठ भाजपा नेता व राजपुर रोड विधायक खजानदास एवं वार्ड की पार्षद वंशिका सोनकर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
इस अवसर पर भाजपा विधायक खजान दास ने कहा कि उन्हें इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर बेहद प्रसन्नता हो रही है। उन्होंने पार्षद वंशिका सोनकर को हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद देते हुए कहा कि वंशिका सोनकर वार्ड के विकास के लिए बेहतरीन कार्य कर रही हैं। आशा है कि वे अपने पिता पूर्व पार्षद अजय सोनकर के मार्गदर्शन में वार्ड की जनता की बेहतर सेवा करेंगी।
वहीं इंदिरा कॉलोनी वार्ड की पार्षद वंशिका सोनकर ने कार्यक्रम में शामिल होने पर राजपुर रोड विधायक खजान दास, वरिष्ठ भाजपा नेता हरीश नारंग, भाजपा कार्यकर्ताओं, समर्थकों एवं क्षेत्र वासियों का हार्दिक आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा कि वे वार्ड की जनता के विश्वास और उम्मीदों पर खरा उतरने का पूर्ण प्रयास कर रही हैं। इंदिरा कॉलोनी वार्ड को आदर्श वार्ड बनाना और जनता की सेवा करना ही उनका उद्देश्य है।
इस अवसर पर भारी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता, बीजेपी पार्षद वंशिका सोनकर के सहयोगी, समर्थक एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
More Stories
अब भूमि रजिस्ट्री को पेपरलेस करने जा रही सरकार, मिलेगी ये सुविधा
हास्य कलाकार घनानंद उर्फ घन्ना भाई का निधन, हिलीवुड में छाया शोक
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने अर्पित किये श्रद्धासुमन