देहरादून। वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी की पार्षद वंशिका सोनकर ने मंगलवार को नगर निगम की प्रथम बैठक में सम्मिलित होकर बैठक की कार्यवाही में प्रतिभाग किया एवं अपने विचार व्यक्त किये। बैठक की अध्यक्षता देहरादून नगर निगम के महापौर सौरभ थपलियाल द्वारा की गई।
इस अवसर पर बैठक को संबोधित कर अपनी बात रखते हुए इंदिरा कॉलोनी वार्ड की पार्षद वंशिका सोनकर ने कहा- नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने मुझ पर विश्वास जताया एवं क्षेत्र की जनता ने अपना आशीर्वाद दिया और मुझे पार्षद बनाकर नगर निगम भेजा। इसके लिए मैं सभी का हार्दिक धन्यवाद करती हूँ।
उन्होंने कहा- वार्ड संख्या. 18 में हमने जनता से वादा किया है कि क्षेत्र कि समस्याओं के निदान के लिए मैं हमेशा तत्पर रूप से कार्य करूंगी और विकास की गति को निरंतर आगे बढ़ाने का प्रयास करूंगी। इसी कड़ी में सर्वप्रथम कुछ कार्य हैं जो प्राथमिकता से होने हैं वह सब मैं आपके समक्ष रखना चाहती हूँ, वह सब इस प्रकार से प्रस्तावित हैं।
1. लसियाल चौक से वाल्मीकि मंदिर तक सी. सी. सड़क का निर्माण और दोनों तरफ नालियों का निर्माण तथा जहां आवश्यक हो उन पर जाल लागने अत्यंत आवश्यक हैं। क्योंकि सड़क बहुत खस्ताहाल में है और क्षेत्र की जनता बहुत त्रस्त है।
2. विभिन्न गलियों में पानी की नई पाइप लाइन लगनी है क्योंकि गर्मी के मौसम में पानी का जल स्तर बहुत कम हो जाता हैं, क्षेत्रवासियों को पानी की सर्वाधिक समस्या आती है।
3. कुछ सीवर लाइन बहुत पुरानी हो चुकी हैं और बार-बार भराव की समस्या उत्पन्न होती है, उनकी सफाई बहुत ज्यादा जरूरी है उसके लिए समुचित व्यवस्था बने।
4. नदी किनारे कुछ नए पुश्तों का निर्माण होना है। जिससे वहाँ रहने वाली जनता को बरसात में नुकसान ना उठाना पड़े और कुछ टूटे हुए पुराने पुश्तों का पुनः निर्माण भी होना बहुत जरूरी है।
5. कुछ पुराने बिजली के खंबे जो जर्जर अवस्था में हैं उनको बदलना है तथा उन पर लाइट लगनी है।
6. सफाई व्यवस्था ठीक से हो उसके लिए कूड़े की गाड़ी नियमित रूप से कूड़ा उठाए उसके लिए वाहन की व्यवस्था हो।
7. छोटी-छोटी गलियों मे नालियों का निर्माण और उन पर जाल लगाने की व्यवस्था करनी है।
8. सबसे प्रमुख रूप से सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्र में सी.सी. टीवी कैमरे लगाने बहुत आवश्यक है ताकि कानून व्यवस्था सुचारु रूप से रहे और चोरी की घटनाओं पर लगाम लग सके।
पार्षद वंशिका सोनकर ने कहा- माननीय आप सभी से अनुरोध है कि उक्त बातों को ध्यान मे रखते हुए ये कार्य वार्ड में बहुत जरूरी हैं। आपके सहयोग की अपेक्षा में वार्ड संख्या 18 की जनता धन्यवाद। उन्होंने कहा- वार्ड व नगर के समग्र विकास एवं जनहित के लिए किए जा रहे प्रयासों में भागीदार बनना गर्व की बात है। सभी जनप्रतिनिधियों के मार्गदर्शन और सहयोग से नगर को एक नई दिशा मिलेगी ऐसी अपेक्षा है।
इस महत्वपूर्ण बैठक में विधायक धर्मपुर विनोद चमोली, विधायक राजपुर खजान दास, विधायक सहसपुर सहदेव सिंह पुंडीर, विधायक डोईवाला बृजभूषण गैरोला, एवं नगर आयुक्त नमामि बंसल सहित सभी सम्मानित पार्षदगण उपस्थित रहे।
More Stories
ऐतिहासिक झंडा मेले के शुभ अवसर पर सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं: वंशिका सोनकर
बड़ी खबर, उत्तराखंड में अब रविवार को भी खोले जाएंगे बिजलीघरों के बिलिंग काउंटर
देहरादून में हुआ झंडे मेले का शुभारंभ, उमड़ा आस्था का सैलाब