February 24, 2025

पर्वत वाणी

न्यूज़ पोर्टल

पार्षद वंशिका सोनकर ने शहीद मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

देहरादून। पुलवामा में सुरक्षा बल और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में शहीद हुए माँ भारती के वीर सपूत, अमर शहीद मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल की आज छठवीं पुण्यतिथि है। इस अवसर पर अखिल गढ़वाल सभा के प्रांगण में एक पुष्पांजलि सभा का आयोजन किया गया।

इस दौरान पूर्व पार्षद अजय सोनकर की पुत्री एवं वार्ड संख्या 18, इंदिरा कॉलोनी की पार्षद वंशिका सोनकर ने पुष्पांजलि सभा में शामिल होकर शहीद मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर अमर शहीद मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल का स्मरण करते हुए पार्षद वंशिका सोनकर ने कहा- भारती की सेवा करते हुए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले उत्तराखण्ड के वीर सपूत “शौर्य चक्र” से अलंकृत अमर शहीद मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत्-शत् नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि। मातृभूमि की रक्षा हेतु उनका सर्वोच्च बलिदान सदैव राष्ट्र को प्रेरित करता रहेगा।

news