February 11, 2025

पर्वत वाणी

न्यूज़ पोर्टल

पार्षद वंशिका सोनकर ने बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से भेंटकर प्राप्त किया आशीर्वाद

देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता व इंदिरा कॉलोनी वार्ड के पूर्व पार्षद अजय सोनकर की पुत्री एवं वार्ड संख्या 18 की पार्षद वंशिका सोनकर ने पार्षद बनते ही वार्ड के विकास और जनहित से जुड़े कार्यों को करना प्रारंभ कर दिया है। इस कार्य को कुशलता से पूर्ण करने के लिए उन्हें अपने पिता अजय सोनकर के अनुभव के साथ ही राजपुर विधायक खजान दास समेत भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का सहयोग व आशीर्वाद भी मिल रहा है।

इंदिरा कॉलोनी वार्ड की पार्षद वंशिका सोनकर क्षेत्र में विकास कार्य करवाने के लिए विभिन्न योजनाओं पर विचार कर रही हैं। इसके लिए वे अपने पिता अजय सोनकर, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं अपने सहयोगियों से नियमित तौर पर सलाह-मशविरा ले रही हैं। इसी के चलते उन्होंने अपने सहयोगियों संग सोमवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं राजपुर रोड विधायक खजान दास से मुलाक़ात की और उनका आशीर्वाद पाकर वार्ड के विकास व भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की।

इसके पश्चात पार्षद वंशिका सोनकर अपने सहयोगियों संग भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं रायपुर विधायक उमेश शर्मा (काऊ) के आवास पर पहुचीं और उनसे मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान वंशिका सोनकर ने विधायक उमेश शर्मा से विचार-विमर्श कर आगे की योजनाओं व रणनीति पर चर्चा की।

वहीं पार्षद वंशिका सोनकर एवं उनके पिता अजय सोनकर ने उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के पुत्र सौरभ बहुगुणा से भी मुलाकात की और उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट किया। वंशिक सोनकर ने सौरभ बहुगुणा से भेंटकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस दौरान पार्षद वंशिका सोनकर के साथ तिलक राज सोनकर, सेमपाल गहलोत, हरिशंकर मिश्रा, मुकेश कुमार, संदीप थापा, विजय धूतिया, प्रदीप गुप्ता एवं शिव सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।

news