देहरादून। इंदिरा कॉलोनी वार्ड के पूर्व पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई की पुत्री एवं वार्ड संख्या 18 की पार्षद वंशिका सोनकर इंदिरा कॉलोनी वार्ड में नियमित रूप से जनहित व विकास के कार्य करवा रही हैं।
इंदिरा कॉलोनी वार्ड की पार्षद वंशिका सोनकर क्षेत्र वासियों की समस्याओं का संज्ञान लेकर तत्काल उन समस्याओं के निवारण के प्रयास कर रही हैं। वे क्षेत्र वासियों की सेवा करने और इंदिरा कॉलोनी वार्ड का विकास करने के लक्ष्य को लेकर तेजी से कार्य कर रही हैं।
अपने इसी प्रयास के चलते पार्षद वंशिका सोनकर ने इंदिरा कॉलोनी वार्ड में स्ट्रीट लाइटों को ठीक करवाया। बता दें कि वार्ड संख्या 18 में जगह-जगह बिजली के खम्बों पर लगी लाइट्स बीते काफी दिनों से खराब पड़ी थीं। सड़कों पर रात्रि में अंधेरा होने की वजह से क्षेत्र वासियों को असुविधा हो रही थी। इन लाइट्स को ठीक करवाने के लिए क्षेत्रवासी काफी समय से मांग कर रहे थे।
पार्षद वंशिका सोनकर ने बताया कि अभी कुछ जगहों पर स्ट्रीट लाइटों को ठीक करा दिया गया है, जबकि कार्य अभी जारी है। वार्ड में अन्य जगहों पर खराब स्ट्रीट लाइटों को भी सही किया जा रहा है। बिजली के खम्बों पर लगी लाइट्स सही करने का ये कार्य जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा।
इसके साथ ही पार्षद वंशिका सोनकर ने इंदिरा कॉलोनी वार्ड में चॉक हो चुकी सीवर लाइन की सफाई का कार्य भी करवाया। बंद पड़े सीवरेज को ठीक करवाने की स्थानीय लोग काफी समय से शिकायत कर रहे थे। वहीं पार्षद बनकर अब वंशिका सोनकर ने लोगों की इस शिकायत को दूर किया।
वार्ड संख्या 18 की युवा पार्षद वंशिका सोनकर का कहना है कि वे क्षेत्र वासियों की सेवा में सदैव तत्पर हैं और जन समस्याओं के निवारण के सभी प्रयास कर रही हैं। उन्होंने वार्ड की जनता से निवेदन करते हुए कहा कि यदि क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति को कोई समस्या है तो वे उनके लसियाल चौक स्थित कार्यालय पर आकर संपर्क कर सकता है और अपनी परेशानी से अवगत करा सकता है। जनता की तकलीफों को दूर करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।
More Stories
राहुल लारा को पुनः भाजपा करनपुर मंडल अध्यक्ष बनने पर हार्दिक बधाई : अजय सोनकर
विधायक खजानदास एवं पार्षद वंशिका सोनकर ने इंदिरा कॉलोनी वार्ड में किया वाल्मीकि धर्मशाला का उद्घाटन
वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने दी ‘विश्व शांति और समझ दिवस’ की शुभकामनाएं