March 12, 2025

पर्वत वाणी

न्यूज़ पोर्टल

वार्ड की जनता को सुविधा व राहत प्रदान करने के हर संभव प्रयास कर रही हैं पार्षद वंशिका सोनकर

देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर की पुत्री एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी की पार्षद वंशिका सोनकर अपने क्षेत्र में जनहित से जुड़े एवं विकास के कार्य करवाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रही हैं। वे वार्ड की जनता को सुविधा व राहत प्रदान करने के हर संभव प्रयास कर रही हैं।

अपनी इन्हीं कोशिशों के चलते पार्षद वंशिका सोनकर ने इंदिरा कॉलोनी वार्ड में सुरक्षा की दृष्टि से सड़कों व चौराहों पर सीसीटीवी कैमरों को लगवाया है।

बता दें कि इंदिरा कॉलोनी वार्ड में चोरी आदि आपराधिक व अन्य अप्रिय घटनाओं पर नज़र रखने के लिए आमजन की सुरक्षा के मद्देनजर पार्षद वंशिका सोनकर द्वारा क्षेत्र में सड़कों व चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाये गये हैं। वाकई, पार्षद वंशिका सोनकर के इन प्रयासों की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम ही है।

news