देहरादून। इंदिरा कॉलोनी वार्ड के पूर्व पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई की पुत्री एवं वार्ड संख्या 18 की पार्षद वंशिका सोनकर क्षेत्र वासियों की सेवा करने और इंदिरा कॉलोनी का विकास करने के लक्ष्य को लेकर तेजी से कार्य कर रही हैं।
अपने इसी प्रयास के चलते पार्षद वंशिका सोनकर ने इंदिरा कॉलोनी वार्ड में शनिवार को स्ट्रीट लाइटों को ठीक करवाया। बता दें कि वार्ड संख्या 18 में जगह-जगह बिजली के खम्बों पर लगी लाइट्स बीते काफी दिनों से खराब पड़ी थीं। सड़कों पर रात्रि में अंधेरा होने की वजह से क्षेत्र वासियों को असुविधा हो रही थी। इन लाइट्स को ठीक करवाने के लिए क्षेत्रवासी काफी समय से मांग कर रहे थे।
वहीं वार्ड की जनता की शिकायत को दूर करते हुए एवं जनता को राहत पहुंचाते हुए पार्षद वंशिका सोनकर ने इंदिरा कॉलोनी वार्ड के भीतर बिजली के खम्बों पर लगी लाइटों को ठीक करवाया।
ज्ञात हो कि इंदिरा कॉलोनी वार्ड की नवनिर्वाचित पार्षद वंशिका सोनकर ने बीते रोज़ नगर निगम के प्रांगण में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ ली। इसके साथ ही वे वार्ड को संवारने एवं जनता की सेवा में जुट गई हैं। वंशिका सोनकर का कहना है कि वे इंदिरा कॉलोनी को आदर्श वार्ड बनाने के लिए पार्षद बनी हैं।
More Stories
उत्तराखंड में करवट लेगा मौसम, पहाड़ों में आज हल्की बारिश के आसार
वीर महिला क्रांतिकारी कल्पना दत्त की पुण्यतिथि पर जनसेवी अजय सोनकर ने अर्पित की श्रद्धांजलि
सीएम धामी की मौजूदगी में नवनिर्वाचित मेयर एवं पार्षदों ने ली शपथ