देहरादून। वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी से भाजपा की युवा पार्षद प्रत्याशी एवं पूर्व पार्षद अजय सोनकर की पुत्री वंशिका सोनकर ने नगर निकाय चुनाव की तिथि नज़दीक आते देख अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है।
बीजेपी की पार्षद प्रत्याशी वंशिका सोनकर अपने चुनावी अभियान के चलते इंदिरा कॉलोनी वार्ड में जनता के बीच लगातार बैठकें और जनसम्पर्क कर रही हैं। वे अपने पिता एवं वार्ड के पूर्व पार्षद अजय सोनकर के साथ क्षेत्र वासियों के बीच जा रही हैं और अपने लिए समर्थन मांग रही हैं।
वहीं सबसे कम उम्र की पार्षद प्रत्याशी वंशिका सोनकर को भारी जन समर्थन एवं लोगों का आशीर्वाद मिलता हुआ दिखाई दे रहा है। वंशिका सोनकर के प्रति वार्ड की जनता का लगाव और झुकाव देखकर उनकी जीत निश्चित नज़र आ रही है।
यदि राजनीति के जानकारों की मानें तो वंशिका सोनकर के पिता और क्षेत्र के पूर्व पार्षद अजय सोनकर के अनुभवों का पूरा फायदा वंशिका सोनकर को मिलने जा रहा है और वे इंदिरा कॉलोनी वार्ड से प्रचंड बहुमत से पार्षद पद का चुनाव जीतने जा रही हैं।
More Stories
निकाय चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग सख्त, सात विभागों को भेजा नोटिस
प्रचार का शोर थमा, चुनावी सभाओं पर प्रतिबंध, अब घर-घर पहुंचेंगे प्रत्याशी
भाजपा की युवा पार्षद प्रत्याशी वंशिका सोनकर ने वार्ड में किया शक्ति प्रदर्शन