देहरादून। नगर निकाय चुनाव में वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी से भारतीय जनता पार्टी की सबसे युवा पार्षद प्रत्याशी एवं पूर्व पार्षद अजय सोनकर की पुत्री वंशिका सोनकर ने मंगलवार को क्षेत्र में जनसम्पर्क कर अपने लिए वोट मांगे।
भाजपा प्रत्याशी वंशिका सोनकर ने वार्ड के लसियाल चौक, पंचायती मन्दिर, मुख्य बाजार एवं वाल्मीकि मंदिर आदि जगहों पर जनसम्पर्क कर वार्ड की जनता से वोटों की अपील की।
पार्षद प्रत्याशी वंशिका सोनकर ने कहा कि क्षेत्र वासियों का भरपूर प्यार और समर्थन उन्हें प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि वे अपने पिता पूर्व पार्षद अजय सोनकर द्वारा करवाये गए विकास कार्यों व उनकी उपलब्धियों को लेकर ही जनता के बीच जा रही हैं। उन्होंने वार्ड के विकास के लिए क्षेत्र वासियों से भारी बहुमत से विजयी बनाने का निवेदन किया।
More Stories
इस निकाय चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें : डॉ. अभिनव कपूर
स्वयंभू बाबा आसाराम को 31 मार्च तक के लिए मिली अंतरिम जमानत
छतों से पिघल रही बर्फ के पानी से प्यास बुझा रहे हर्षिल घाटी के लोग