November 23, 2024

पर्वत वाणी

न्यूज़ पोर्टल

कुछ लोगों द्वारा साजिश रचकर, जबरन बनाया जा रहा निशाना : भावना पांडे

हरिद्वार। उत्तराखंड की बेटी, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी, जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष एवँ हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से जेसीपी की दमदार प्रत्याशी भावना पांडे ने अपने जबरदस्त अंदाज में अपने आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

देवभूमि की बेटी भावना पांडे ने कहा कि कुछ लोगों के द्वारा उनके निजि जीवन को लेकर आपत्ति जताई जा रही है और सोशल मीडिया के माध्यम से उन पर अभद्र टिप्पणियां की जा रही हैं। उन्होंने ऐसे आलोचकों को करारा जवाब देते हुए कहा कि ये उनका निजि जीवन है और अपने व्यक्तिगत जीवन में उन्होंने कोई भी ऐसा कार्य नहीं किया जिससे किसी की भावनाएं आहत हों, किन्तु फिर भी कुछ लोगों के द्वारा साजिश रचकर उनको जबरन निशाना बनाया जा रहा है।

गौरतलब है कि हाल ही में जेसीपी प्रत्याशी भावना पांडे हरिद्वार क्षेत्र के रूड़की के निकट पिराना कलियर की दरगाह पंहुची थीं जहां उन्होंने चादर और फूल चढ़ाए थे। वहीं इस मामले को जबरन तूल देकर कुछ लोगों ने उनको टारगेट करना शुरू कर दिया और सोशल मीडिया के जरिए उनके व्यक्तिगत जीवन पर कमेंट किये।

वहीं इस पूरे मामले पर वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी भावना पांडे ने कहा कि वे उत्तराखंड की बेटी हैं और वे सभी धर्मों में विश्वास रखती हैं, ये उनकी निजि आस्था का विषय है। उन्होंने कहा कि वे दरगाह भी जाती हैं, मंदिर-गुरूद्वारे भी जाती हैं और चर्च भी जाती हैं। ऐसा करने से उन्हें कोई नहीं रोक सकता। उनका मानना है कि ईश्वर एक है, जो सब में समाया हुआ है किन्तु भाजपा और कांग्रेस जैसे राजनीतिक दलों ने धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांट दिया है और बड़े पैमाने पर इन सियासी दलों द्वारा समाज में नफरत का जहर फैलाया जा रहा है।

जेसीपी प्रत्याशी भावना पांडे ने कहा कि वे शांति प्रिय महिला हैं और उन्हें प्रदेश में भी शांति ही चाहिए। वे आम जनता के मुद्दों को लेकर सियासी जमीन पर उतरी हैं, उन्हें धर्म और मजहब की राजनीति नहीं करनी। ये सब करने के लिए भाजपा और कांग्रेस ही काफी हैं। उन्होंने कहा कि देवभूमि में स्थापित सभी धार्मिक स्थलों व आस्था का सम्मान किया जाना चाहिए और सभी को ऐसे पवित्र स्थलों के दर्शन करने चाहिए फिर चाहे वे स्थल किसी भी धर्म को मानने वाले लोगों द्वारा बनवाये गये हों।

जनसेवी भावना पांडे ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस के नेता अपने निजी स्वार्थ के लिए भोलेभाले लोगों को धर्म व आस्था के नाम पर आपस में लड़वाते हैं और अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकते हैं। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि आइए, आपसी भेदभाव मिटाकर सर्वधर्म समाज की स्थापना करें और मिलजुलकर देश व प्रदेश की तरक्की में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।

news