December 25, 2024

पर्वत वाणी

न्यूज़ पोर्टल

प्रदेश में हरे-भरे पेड़ों को काटकर बसाए जा रहे हैं कंक्रीट के जंगल : भावना पांडे

देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध जनसेवी भावना पांडे ने उत्तराखण्ड के मौजूदा हालातों पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने प्रदेश के बिगड़ते हुए हालातों के लिए यहाँ के नेताओं को ज़िम्मेदार ठहराया। राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने कहा कि आज देवभूमि की हालत बेहद दयनीय होती जा रही है। उत्तराखंड आज बुरे दौर से गुज़र रहा है। यहाँ बहुत भीड़भाड़ हो गई है और प्रदेश की वास्तविक सुंदरता भी खो गई है।

जनसेवी भावना पांडे ने राजधानी देहरादून का ज़िक्र करते हुए कहा कि आज देहरादून शहर की सूरत बुरी तरह से बिगड़ चुकी है। यहाँ सभी सड़कों पर जाम लगा नज़र आता है। उन्होंने राजपुर रोड का उदाहरण देते हुए कहा कि अपनी शांति औऱ सुंदरता के लिए पहचानी जाने वाली राजपुर रोड पर अब वाहनों की लंबी कतारें नज़र आती हैं। हालत ये है कि राहगीरों को सड़क पर पैर रखने की जगह भी नसीब नहीं हो पा रही है।

उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा कि प्रदेश में आज तेजी से माफियाराज हावी हो रहा है। परिणाम स्वरूप हरे-भरे जंगलों को काटकर कंक्रीट के जंगल बसाए जा रहे हैं। माफियाओं द्वारा नेताओं के साथ मिलीभगत कर सरकारी जमीनों पर कब्जे किये जा रहे हैं और ऊँची इमारतें बनाई जा रही हैं। ये सभी कुछ सरकार की नाक के नीचे धड़ल्ले से हो रहा है मगर कोई सवाल करने वाला नहीं है।

राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने कहा कि जिस अवधारणा को लेकर उत्तराखंड राज्य की मांग की गई थी वो सपनों का उत्तराखंड हमें आज तक नहीं मिल पाया। उत्तराखंड से भारी संख्या में पलायन हो रहा है, पहाड़ों में बिजली, पानी, सड़क और स्वास्थ्य जैसी जरूरी सुविधाओं का आज भी अभाव है वहीं महिलाओं की हालत दयनीय बनी हुई है। प्रदेश का बेरोजगार युवा सड़कों पर ठोकरें खाने को विवश है। इन सभी समस्याओं को दूर करने के सरकार को प्रयास करने चाहिए किंतु सुध लेने वाला कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि वे उत्तराखंड की बेटी हैं और अपने सामने इस राज्य को बर्बाद होते नहीं देख सकती, प्रदेश हित के लिए हमेशा लड़ती रहेंगी और आवाज़ उठाती रहेंगी।

news