देहरादून। यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन की जमानत खारिज सीबीआई कोर्ट ने खारिज कर दी। परीक्षा से पहले खालिद और सुमन की बातचीत हुई थी। सुबह 7:55 पर खालिद ने सुमन को मैसेज किया था।
मिली जानकारी के अनुसार खालिद ने कहा था- कि मैडम थोड़ा टाइम निकाल लो, सिस्टर का एग्जाम है। MCQ सॉल्व कर देना प्लीज। सुमन ने 8:02 पर ओके लिखकर रिप्लाई दिया। तथ्यों से प्रो. सुमन की पेपर लीक में भूमिका खुली।
पेपर लीक मामले में सीबीआई की जांच की आंच बेरोजगार संघ के नेता बॉबी पंवार तक भी पहुंची। सीबीआई ने इससे पहले बॉबी पंवार से करीब नौ घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान पंवार से सुमन चौहान से उनके संपर्कों व अन्य जानकारियों के बारे में पूछताछ की गई।
इस मामले में गत 28 नवंबर को सीबीआई सुमन चौहान को गिरफ्तार कर चुकी है। सुमन ने बॉबी पंवार को ही पेपर दिया था जिसके बाद पंवार ने प्रेस कांफ्रेंस कर इस परीक्षा का पेपर लीक होने का आरोप लगाया था।