January 12, 2025

पर्वत वाणी

न्यूज़ पोर्टल

वार्ड संख्या 18 में हुआ बीजेपी की भव्य जनसभा का आयोजन

देहरादून। राजपुर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी में शुक्रवार शाम एक संयुक्त जनसभा का आयोजन किया गया। इस जनसभा का आयोजन इंदिरा कॉलोनी वार्ड से भाजपा की पार्षद प्रत्याशी वंशिका सोनकर एवं देहरादून नगर निगम से बीजेपी के मेयर पद के प्रत्याशी सौरभ थपलियाल के समर्थन के लिए किया गया।

जनसभा के दौरान बीजेपी के मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने इंदिरा कॉलोनी वार्ड से भाजपा की पार्षद प्रत्याशी वंशिका सोनकर एवं अपने लिए समर्थन की मांग करते हुए जनता से अधिक से अधिक संख्या में वोट देने की अपील की।

वार्ड संख्या 18, इंदिरा कॉलोनी में आयोजित विशाल जनसभा के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं, समर्थकों एवं क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने कहा- आगामी 23 जनवरी को होने जा रहे नगर निकाय चुनाव में कमल चुनाव चिन्ह के सामने मोहर लगाकर अधिक से अधिक वोटों से भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनाएं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में देश व प्रदेश का विकास हो रहा है, उसी प्रकार भाजपा के मेयर व पार्षद देहरादून नगर व वार्डों का भी तेजी से विकास करेंगे।

जनसभा के दौरान जनता को संबोधित करते हुए राजपुर रोड क्षेत्र के विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता खजान दास ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा के द्वारा युवाओं को तरजीह दी जा रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भी युवा हैं और देहरादून के मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल व इंदिरा कॉलोनी वार्ड की पार्षद प्रत्याशी वंशिका सोनकर भी युवा हैं। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति बेहतर तरीके से प्रदेश व क्षेत्र का विकास कर सकती है। उन्होंने भाजपा को समर्थन देने की मांग करते हुए युवाओं के हाथों को मजबूत करने की अपील की।

इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा क्षेत्र के विकास और पार्टी की योजनाओं पर भी चर्चा की गई। संयुक्त जनसभा का आयोजन वरिष्ठ भाजपा नेता एवं इंदिरा कॉलोनी वार्ड के पूर्व पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई के द्वारा किया गया।

इस दौरान भाजपा करनपुर मंडल अध्यक्ष राहुल लारा, चुनाव प्रभारी हरीश नारंग, पूर्व पार्षद अजय सोनकर एवं अन्य पदाधिकारियों ने जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे। इस अवसर पर भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, समर्थक एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

news