अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी गेस्ट का नाम सार्वजनिक करें भाजपा : भावना पांडे

देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे ने अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई से जाँच करवाने एवं वीआईपी गेस्ट के नाम का खुलासा कर, दोषियों को कड़ी सज़ा दिये जाने की अपनी मांग को दोहराया है।

भावना पांडे ने उत्तराखंड की धामी सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा, भाजपा सरकार अंकिता भंडारी की गुनहगार है। देवभूमि की बेटी अंकिता को अभी तक न्याय नहीं मिला। अंकिता भंडारी की हत्या उत्तराखंड के सम्मान और गौरव की हत्या है। आज सारा उत्तराखंड सवाल पूछ  रहा है कि आखिर वह वीआईपी कौन है, जिस पर भाजपा देहरादून से लेकर दिल्ली तक मौन है? बीजेपी सरकार आखिर किसे बचाने का प्रयास कर रही है?

भावना पांडे ने कहा, भाजपा सरकार के राज में उत्तराखंड की बहन-बेटियां आज सुरक्षित नहीं हैं। प्रदेश में महिलाओं के विरुद्ध हो रहे अपराधों में भाजपा के नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं, ये वाकई शर्मनाक है और इससे भी बड़ी बात ये है कि मुख्यमंत्री धामी समेत बीजेपी के वरिष्ठ नेता इस गंभीर मामले पर चुप्पी साधे हैं।

भावना पांडे ने भाजपा की महिला नेत्रियों से आह्वान करते हुए कहा, बीजेपी का झंडा उठाने वाली महिलाएं पार्टी छोड़कर आगे आएं और प्रदेश की बहन-बेटियों के हित में आवाज़ उठाएं व आरोपी भाजपा नेताओं के पुतले जलाकर अपना विरोध दर्ज करें। वरना आने वाले समय में इस प्रदेश में महिलाओं का जीना मुश्किल हो जाएगा।

भावना पांडे ने बड़ा सवाल उठाते हुए कहा, अंकिता भंडारी हत्याकांड में आखिर न्याय दिलवाने से क्यों डर रही है भाजपा सरकार? आखिर कौन है वो वीआईपी जिसका नाम सार्वजनिक होने नहीं दिया जा रहा? भावना पांडे ने प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा कि देवभूमि की बेटी अंकिता भंडारी को न्याय दिलवाने के लिए एकजुट हों और सरकार के अन्याय के विरुद्ध मिलकर आवाज उठाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *