देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे ने उत्तराखंड की भाजपा सरकार पर एक बार फिर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने बीजेपी की धामी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की ‘रजत जयंती’ मनाने के बहाने भाजपा राजनीतिक रोटियां सेक रही है।
भावना पांडे ने कहा, उत्तराखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रदेशभर में ‘रजत जयंती’ मनाई जा रही है। इस अवसर पर राज्य में कईं कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन के अमर शहीदों के त्याग, बलिदान, संघर्ष व योगदान को याद किया जाना अति आवश्यक है किन्तु प्रदेश की धामी सरकार आन्दोलनकारियों के त्याग व बलिदान को भुलाकार ‘रजत जयंती’ के बहाने सिर्फ अपनी उपलब्धियां गिनवाने में व्यस्त है।
भावना पांडे ने कहा, उत्तराखंड में आई प्राकृतिक आपदाओं को अभी कुछ समय ही व्यतीत हुआ है। पूरा प्रदेश अभी भी आपदा के दर्द से उभर नहीं पाया है। वहीं आपदा पीडितों के आंसू पोंछने व उनका दर्द बांटने और उन्हें सहायता पहुंचाने के बजाय भाजपा सरकार जश्न में डूबी नजर आ रही है।
भावना पांडे ने कहा, ये बड़े ही दुर्भाग्य की बात है कि आज आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं, भोजन माताएं और आशा कार्यकर्ताएं अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर आन्दोलन कर रही हैं। वहीं प्रदेश का बेरोजगार युवा रोजगार की तलाश में सड़कों पर ठोकरे खाने व आन्दोलन करने को विवश है। वहीं भाजपा सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार, अपराध और माफियाराज चरम पर है। जनसमस्याओं को दूर करने की जगह धामी सरकार अपनी तारीफों के पुलिंदे बांधने को लेकर करोड़ों रूपये विज्ञापनों पर पानी की तरह बहा रही है।
भावना पांडे ने कहा, पृथक उत्तराखंड राज्य निर्माण आन्दोलन के दौरान संर्घष करने वाले आन्दोलनकारी भाई-बहनें आज भी स्वयं को उपेक्षित व ठगा सा महसूस कर रहे हैं। राज्य आन्दोलनकारियों को आजतक वो सम्मान नहीं मिल पाया जिसके वे हकदार हैं। ये वो राज्य नहीं रहा, जिस उत्तराखंड की कल्पना हम आन्दोलनकारियों ने की थी, राजनेताओं ने उत्तराखंड की सूरत बुरी तरह से बिगाड़ दी है। दरअसल राज्य निर्माण की ‘रजत जयंती’ मनाने के बहाने भाजपा ‘मिशन 2027’ की तैयारियों का आगाज कर रही है। प्रदेश की जागरूक जनता ये सब कुछ साफ तौर पर देख व समझ रही है।