हरिद्वार। उत्तराखंड की बेटी, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी, जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष एवँ हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से जेसीपी की धाकड़ प्रत्याशी भावना पांडे ने हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के मौजूदा हालातों पर अफसोस जताते हुए एक बार फिर कईं सवाल खड़े किये हैं। उन्होंने भाजपा की डबल इंजन की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने हरिद्वार की जनता के हित में कोई कार्य नहीं किया।
जेसीपी की दमदार प्रत्याशी भावना पांडे ने बीजेपी नेताओं पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा के नेताओं ने हरिद्वार क्षेत्र की बिगड़ी सूरत को संवारने के लिए कोई ठोस कदम उठाया होता तो आज यहां की हालत कुछ और ही होती। उन्होंने कहा कि आज क्षेत्र के युवा बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं। रोजगार के अभाव में क्षेत्र के युवा सड़कों पर ठोकरें खाने को विवश हो रहे हैं। वहीं सरकार ठेकेदारी प्रथा को बढ़ावा दे रही है। आज सरकार द्वारा अधिकांश बड़े ठेके बाहरी राज्यों के लोगों को ही दिये जा रहे हैं, वहीं सरकार के मंत्रियों द्वारा कॉंट्रैक्ट देने के लिए मोटा कमीशन खाया जाता है। उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों के ये लोग यहां अपनी मनमानी कर क्षेत्र के भोलेभाले व बेरोजगार युवाओं का शोषण कर रहे हैं।
उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा कि ऐसा ही हाल क्षेत्र के गरीब किसान का भी है। सरकारी उपेक्षा की मार झेल रहे हरिद्वार क्षेत्र के किसान की हालत आज दयनीय हो चुकी है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की इकबालपुर शुगर मिल के द्वारा किसानों को अभी तक उनकी गन्ने की फसल का भुगतान नहीं किया गया। किसान कईं बार अपनी फसल के भुगतान की मांग को लेकर गुहार लगा चुके हैं किन्तु उनकी आवाज सुनने वाला कोई नहीं है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि सरकार तत्काल इस मामले का संज्ञान ले और किसानों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करे।
देवभूमि की बेटी भावना पांडे ने हरिद्वार क्षेत्र की गंभीर समस्या को उठाते हुए कहा कि धर्मनगरी में नशे का कारोबार तेजी से फलफूल रहा है। नशे के सौदागर धड़ल्ले से यहां अपने काले कारोबार को फैला रहे हैं। इन नशे के तस्करों के शिकार यहां के मासूम युवा बन रहे हैं। नशे के कारण युवाओं की जिन्दगियां बर्बाद हो रही हैं। ये नशे के कारोबारी युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नशे के कारोबार के साथ ही देह व्यापार के धंधे ने भी धर्मनगरी की पवित्रता को कलंकित करने का कार्य किया है। आज क्षेत्र के कईं होटलों में देह व्यापार कराये जाने की सूचनाएं मिलती हैं व आये दिन क्षेत्र में देह व्यापार की खबरें सुर्खियों में छायी रहती हैं। इतना सब कुछ पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे धड़ल्ले से किया जा रहा है किन्तु पुलिस तमाशबीन बनी हुई है।
जेसीपी उम्मीदवार भावना पांडे ने कहा कि वे हरिद्वार क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने के उद्देश्य से ही लोकसभा चुनाव लड़ने जा रही हैं। क्षेत्र की आम जनता की तकलीफों को दूर करना ही उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि यदि वे हरिद्वार लोकसभा सीट से क्षेत्र की सांसद बनती हैं तो वे धर्मनगरी को दूषित करने वाले आपराधिक तत्वों को यहां पनपने नहीं देंगी। भावना पांडे ने कहा कि वे हरिद्वार क्षेत्र की बिगड़ी सूरत को संवारने और यहां की जनता को राहत पहुंचाने ही आई हैं। उन्होंने क्षेत्र की देवतुल्य जनता से समर्थन की मांग की।
More Stories
डॉक्टर ने जोड़ा दिल का तार, सफल ऑपरेशन से लौटा मासूम का जीवन
इन बुजुर्गों के आधार से बनेंगे आयुष्मान कार्ड, मिलेगी कैशलेस इलाज सुविधा
अस्पताल की लाइन में लगे डीएम साहब, हालात देखकर लिया ये एक्शन