November 23, 2024

पर्वत वाणी

न्यूज़ पोर्टल

हरिद्वार क्षेत्र की दुर्दशा के लिए भाजपा सरकार और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि हैं जिम्मेदार: भावना पांडे

हरिद्वार। उत्तराखंड की बेटी, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी, जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष एवँ हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से जेसीपी की दमदार प्रत्याशी भावना पांडे ने हरिद्वार के ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव की समस्या को लेकर रोष जताया है।

रुड़की के निकट मिलाप नगर क्षेत्र में पहुंची जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने जगह-जगह घुटनों तक भरे हुए पानी को देखकर कर गुस्सा जाहिर किया, उन्होंने इस गंभीर समस्या के लिए भाजपा सरकार और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को जिम्मेदार ठहराया।

जेसीपी प्रत्याशी भावना पांडे ने राज्य की भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि अभी मानसून की शुरुआत भी नहीं हुई और हरिद्वार क्षेत्र में व्यवस्थाओं की पोल खुलने लगी। उन्होंने कहा कि इस बदइंतजामी के लिए सिर्फ बीजेपी सरकार ही जिम्मेदार है।

वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने कहा कि मुख्यमंत्री यहाँ से थोड़ी ही दूरी पर भाजपा कार्यालय के निर्माण के लिए भूमि पूजन करने आते हैं किंतु इस क्षेत्र की सुध नहीं लेते, वाकई ये लापरवाही और उपेक्षा की हद है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में हाल ही में कुछ लोग ऐसी ही समस्याओं के चलते हादसों के शिकार होकर अपनी जान गंवा चुके हैं और अब जल भराव के चलते पूरे क्षेत्र में संक्रमित बीमारियों के फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया है।

जनसेवी भावना पांडे ने कहा कि क्षेत्र के नेता व विधायक सिर्फ सोशल मीडिया पर अपनी छवि चमकाने में व्यस्त नज़र आते हैं, उन्हें क्षेत्रवासियों की तकलीफों से कोई सरोकार नहीं है। ऐसे नेता झूठ की बुनियाद पर विधायक बन जाते हैं और पूरे पांच साल जनता को मूर्ख बनाते हैं।

उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने धामी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही सरकार ने इस क्षेत्र में जलभराव की समस्या का समाधान नहीं किया तो वे स्वयं जेसीबी मशीन लेकर भाजपा के निर्माणाधीन भवन की मिट्टी उठाकर क्षेत्र में डलवाएंगी फिर चाहे उन्हें जेल ही क्यों ना जाना पड़े, आम जनता के हित के लिए वो कोई भी कदम उठाने को तैयार हैं।

जेसीपी की धाकड़ प्रत्याशी भावना पांडे ने हुंकार भरते हुए कहा कि बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं ने हरिद्वार क्षेत्र की सूरत बिगाड़ने में कोई कमी नहीं छोड़ी हैं। इनके अत्याचारों से जनता बुरी तरह से तंग आ चुकी है, अब जनता बदलाव चाहती है। आगामी सभी चुनावों में यही जागरूक जनता बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं को सबक सिखायेगी।

news