November 22, 2024

पर्वत वाणी

न्यूज़ पोर्टल

चुनावी तैयारी के लिए भाजपा ने कसी कमर, लोकसभा स्तर पर होंगी बैठकें

देहरादून। बागेश्वर उपचुनाव जीतने के बाद भाजपा अब लोकसभा और निकायों के चुनाव की तैयारी में जुट गई है। पहले चरण में पार्टी 11 सितंबर से 15 सितंबर तक लोकसभा स्तर पर बैठकें करेगी, जिनमें लोकसभा क्षेत्र के तहत सभी विधायक और मंडल अध्यक्ष व महामंत्री भाग लेंगे। उधर, निकाय चुनाव में जिताऊ उम्मीदवारों की तलाश के लिए पार्टी पर्यवेक्षकों को अगले सप्ताह फील्ड में उतारेगी।

प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के मुताबिक, इन बैठकों में बूथ प्रबंधन की रणनीति बनेगी। जनहित में संचालित केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं, कल्याणकारी कार्यक्रमों पर चर्चा होगी। साथ ही मंडल अध्यक्षों व महामंत्रियों से सुझाव भी लिए जाएंगे। भट्ट के मुताबिक, पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं से भी सुझाव लिए जाएंगे। इन बैठकों में पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए हर बूथ पर 51 प्रतिशत वोट हासिल करने की योजना बनाएगी। इसमें निकाय चुनाव की रणनीति पर भी मंथन होगा।

निकाय चुनाव की तैयारी के मद्देनजर पार्टी ने पर्यवेक्षकों को अगले सप्ताह से सभी क्षेत्रों में प्रवास करने के निर्देश दे दिए हैं। पार्टी अध्यक्ष के मुताबिक, प्रवास के दौरान पर्यवेक्षक, एससी, एसटी व महिला आरक्षण और सामान्य वर्ग की सभी संभावनाओं पर विचार करते हुए संभावित जिताऊ उम्मीदवारों की सूची तैयार करेंगे।

news