हरिद्वार। उत्तराखंड की बेटी, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी, जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष एवँ हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से जेसीपी की दमदार प्रत्याशी भावना पांडे ने धर्मनगरी हरिद्वार में स्थित गाधारोना सिद्धपीठ मंदिर श्री बालाजी धाम में पूजा-अर्चनाकर देश व प्रदेश की खुशहाली की कामना की।
हरिद्वार स्थित गाधारोना सिद्धपीठ मंदिर श्री बालाजी धाम के दर्शन करने पंहुची देवभूमि की बेटी भावना पांडे ने भगवान श्री बालाजी के दर पर मत्था टेका एवं हनुमान जी के रूप भगवान श्री बालाजी से देश व प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।
इस दौरान अपनी आस्था एवं भावनाएं व्यक्त करते हुए जनसेवी भावना पांडे ने कहा कि गाधारोना सिद्धपीठ मंदिर श्री बालाजी धाम के दर्शन कर उन्हें काफी खुशी महसूस हो रही है। उन्होंने कहा कि ये उनका सौभाग्य है कि उन्हें इस पावन धाम के दर्शन करने का अवसर प्राप्त हुआ।
वहीं गाधारोना क्षेत्र में अव्यवस्थाओं को देख जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने अफसोस जताया। उन्होंने सरकार और स्थानीय विधायक की लापरवाही पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार, क्षेत्रीय सांसद व स्थानीय विधायक को आम जनता की तकलीफों से कोई सरोकार नहीं है। आज इस क्षेत्र में चारों ओर अव्यवस्थाएं ही नजर आ रही हैं, सड़कों पर पानी लबालब भरा हुआ है, आलम ये है कि लोगों का सड़कों पर चलना तक मुश्किल हो गया है।
उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस की सरकारों ने आम जनता के हित में कोई कार्य नहीं किया, परिणामस्वरूप हरिद्वार क्षेत्र विकास के दृष्टिकोण से आज बहुत पिछड़ा हुआ है। वहीं स्थानीय निवासियों ने भावना पांडे को अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि मौजूदा विधायक ने चुनाव जीतने से पूर्व जनता से बड़े-बड़े वायदे किये थे किन्तु विधायक बनने के बाद उन्होंने क्षेत्र में कभी पलटकर नहीं देखा।
वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी भावना पांडे ने हुंकार भरते हुए कहा कि आखिर शासन-प्रशासन कहां सोया हुआ है, क्यों सरकार और जनप्रतिनिधियों को आम जनता पर तरस नहीं आता। उन्होंने मुख्यमंत्री धामी से मांग करते हुए कहा कि वे स्वयं आकर इस क्षेत्र का मुआयना करें एवं ग्रामीणों की समस्याओं का निवारण करें, अन्यथा उन्हें बड़ा आन्दोलन करने को बाध्य होना पड़ेगा।
More Stories
डॉक्टर ने जोड़ा दिल का तार, सफल ऑपरेशन से लौटा मासूम का जीवन
इन बुजुर्गों के आधार से बनेंगे आयुष्मान कार्ड, मिलेगी कैशलेस इलाज सुविधा
अस्पताल की लाइन में लगे डीएम साहब, हालात देखकर लिया ये एक्शन