November 24, 2024

पर्वत वाणी

न्यूज़ पोर्टल

भारतीय संविधान के निर्माता, भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर भावना पांडे ने अर्पित की श्रद्धांजलि

हरिद्वार। उत्तराखंड की बेटी, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी, जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष एवँ हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से जेसीपी की प्रत्याशी भावना पांडे ने भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी भावना पांडे ने कहा- शोषित एवं वंचित वर्ग के लिए संघर्षरत रहे महान समाज सुधारक, प्रसिद्ध शिक्षाविद् एवं भारतीय संविधान के निर्माता, भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।

जेसीपी प्रत्याशी भावना पांडे ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर न सिर्फ संविधान के शिल्पकार थे बल्कि शोषितों एवं वंचितों के कल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले सामाजिक समरसता के अमर पुरोधा भी थे। सामाजिक उत्थान एवं जनसेवा हेतु डॉ. भीमराव अंबेडकर जी द्वारा किए गए कार्य चिर काल तक समाज को नई दिशा देते रहेंगे।

इसके साथ ही वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए कहा- आपदाओं व कठिनाइयों में अपने प्राणों की बाजी लगाकर जनहित एवं राष्ट्रहित के लिए सदैव तत्पर रहकर अपना कर्तव्य निभाने वाले सभी जवानों को ‘‘होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस’’ की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।

news