देहरादून। उत्तराखण्ड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे ने ‘विश्व मानवाधिकार दिवस’ के अवसर पर समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं देने के साथ ही जागरूकता हेतु विशेष संदेश दिया है।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में समाजसेवी भावना पांडे ने कहा- समान सम्मान, आम नागरिकों के हितों व अधिकारों की रक्षा, मानवीय धर्म के प्रति सजगता के उद्देश्य हेतु समर्पित ‘विश्व मानवाधिकार दिवस’ की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। आइये, हम सब मिलकर मानवाधिकारों के संरक्षण का संकल्प लें एवं मानवाधिकारों के बारे में आमजन के बीच जागरूकता लाएं। अपने अधिकार एवं कर्तव्य को पहचाने और जीवन को बेहतर बनाएं।

जनसेवी भावना पांडे ने कहा- प्रत्येक वर्ष 10 दिसंबर को ‘विश्व मानवाधिकार दिवस’ मनाया जाता है, इसका उद्देश्य दुनिया भर में समानता, शांति, न्याय, स्वतंत्रता और मानव गरिमा की सुरक्षा को बढ़ावा देना है। मानवाधिकार मूल अधिकारों या स्वतंत्रताओं से जुड़ा है, जिसमें लोगों के जीने के अधिकार, स्वास्थ्य, शिक्षा, भाषण, विचारों की आजादी और समान अधिकार इत्यादि शामिल हैं। आइए, समानता, न्याय और सम्मान के मूल्यों को आत्मसात करते हुए एक ऐसे समाज के निर्माण करें, जहाँ हर व्यक्ति के अधिकार सुरक्षित और संरक्षित हों।