हरिद्वार। उत्तराखंड की बेटी, वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी, जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केन्द्रीय अध्यक्ष एवं हरिद्वार लोकसभा सीट से जेसीपी की प्रत्याशी भावना पांडे ने ‘राष्ट्रीय पोषण सप्ताह दिवस’ पर आमजन को जागरूक करने हेतु विशेष सन्देश दिया है।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी भावना पांडे ने कहा- समस्त देशवासियों को ‘राष्ट्रीय पोषण सप्ताह दिवस’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष 1 से 7 सितम्बर तक ‘राष्ट्रीय पोषण सप्ताह दिवस’ मनाया जाता है। लोगों के बेहतर स्वास्थ्य और भलाई के बारे में उनको जागरुक करने के लिये ‘राष्ट्रीय पोषण सप्ताह दिवस’ मनाया जाता है।
जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने कहा कि स्वास्थ्य और कल्याण का केन्द्रीय बिन्दु पोषण है। यह आपको काम करने के लिए शक्ति और उर्जा प्रदान करता हैं तथा तन्दुरुस्त और अच्छा महसूस करने में भी सहायता करता हैं। डब्ल्यूएचओ के अनुसार, “पोषण का संबंध शरीर की आवश्यकतानुसार आहार के सेवन को माना जाता है। वर्तमान और सफल पीढ़ियों के लिए जीवन, स्वास्थ्य और विकास का मुख्य विषय पोषण है।”
More Stories
डॉक्टर ने जोड़ा दिल का तार, सफल ऑपरेशन से लौटा मासूम का जीवन
इन बुजुर्गों के आधार से बनेंगे आयुष्मान कार्ड, मिलेगी कैशलेस इलाज सुविधा
अस्पताल की लाइन में लगे डीएम साहब, हालात देखकर लिया ये एक्शन