देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर ऊर्फ घोंचू भाई ने समस्त देशवासियों को संत गुरू रविदास जयंती के अवसर पर शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी अजय सोनकर ने कहा- समस्त देशवासियों को संत शिरोमणि गुरू रविदास जी की जयंती के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं संत परंपरा के महान योगी और परम ज्ञानी संत शिरोमणि गुरू रविदास जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।
जनसेवी अजय सोनकर ने कहा- अपने आध्यात्मिक व सामाजिक संदेशों से समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने वाले संत शिरोमणि गुरू रविदास जी ने अपना संपूर्ण जीवन जनकल्याण हेतु समर्पित कर दिया था। उन्होंने कहा कि हमें संत गुरु रविदास जी के दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए और ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’ जैसी नीतियों को अपनाना चाहिए।
वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने कहा कि गुरु रविदास जी मध्यकाल में एक भारतीय संत कवि सतगुरु थे। इन्हें संत शिरोमणि सत गुरु की उपाधि दी गई है। इन्होंने रविदासीया, पंथ की स्थापना की और इनके रचे गए कुछ भजन सिख लोगों के पवित्र ग्रंथ गुरुग्रंथ साहिब में भी शामिल हैं। इन्होंने जात पात का घोर खंडन किया और आत्मज्ञान का मार्ग दिखाया। हम सभी को संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के जीवन से सीख लेकर उनका अनुसरण करना चाहिए।
More Stories
आईपीएस अधिकारी केवल खुराना के निधन पर जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने व्यक्त किया शोक
राहुल लारा को पुनः भाजपा करनपुर मंडल अध्यक्ष बनने पर हार्दिक बधाई : अजय सोनकर
विधायक खजानदास एवं पार्षद वंशिका सोनकर ने इंदिरा कॉलोनी वार्ड में किया वाल्मीकि धर्मशाला का उद्घाटन