December 25, 2024

पर्वत वाणी

न्यूज़ पोर्टल

समस्त देशवासियों को अन्तरराष्ट्रीय मानव एकता दिवस की शुभकामनाएं : भावना पांडे

देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आन्दोलनकारी एवं प्रसिद्ध जनसेवी भावना पांडे ने अन्तरराष्ट्रीय मानव एकता दिवस के अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

इस अवसर पर जारी अपने संदेश में उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा- आप सभी को ‘अन्तरराष्ट्रीय मानव एकता दिवस’ के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आइए, इस अवसर पर समाज में शांति, एकता एवं भाई-चारे की भावना स्थापित करने का संकल्प लें।

जनसेवी भावना पांडे ने कहा- ‘अंतरराष्ट्रीय मानव एकता दिवस’ हर साल 20 दिसंबर को मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों के बीच एकजुटता के महत्व को समझाना, गरीबी पर अंकुश लगाना और विकासशील देशों में मानव और सामाजिक विकास को बढ़ावा देना है। संयुक्त राष्ट्र ने 22 दिसंबर 2005 को यह दिवस मनाने की घोषणा की थी।

news