देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आन्दोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी एवं जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केन्द्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना को लेकर जारी रेड अलर्ट पर चिंता व्यक्त की है।
जनसेवी भावना पांडे ने कहा कि प्रदेश के मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में आज (बृहस्पतिवार) को भारी से भारी बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून समेत हरिद्वार, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिले में बिजली चमकने के साथ ही अत्यधिक भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
भावना पांडे ने कहा कि उत्तराखंड में भारी बरसात के कारण बाढ़ एवं भूस्खलन जैसी घटनाएं बढ़ जाती हैं, जिससे कईं बार जानमाल का भारी नुकसान भी हो जाता है।उन्होंने लोगों को हिदायत दी है कि दौरान संवेदनशील इलाकों में रहने वाले लोग दिन के साथ रात को भी सतर्कता से रहें। इसके अलावा अगर आवश्यक न हो तो पर्वतीय इलाकों में यात्रा करने से बचें। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए बेहद सावधान रहें।
More Stories
डॉक्टर ने जोड़ा दिल का तार, सफल ऑपरेशन से लौटा मासूम का जीवन
इन बुजुर्गों के आधार से बनेंगे आयुष्मान कार्ड, मिलेगी कैशलेस इलाज सुविधा
अस्पताल की लाइन में लगे डीएम साहब, हालात देखकर लिया ये एक्शन