देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे ने नगर निकाय चुनाव को लेकर जनता के नाम एक विशेष सन्देश जारी किया है। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव आते ही सियासी दलों के नेता एक बार फिर बिलों से बाहर निकल आये हैं।
राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने कहा कि चुनाव के माहौल में नेतागण जनता को झूठे सब्ज़बाग दिखाएंगे और कईं तरह के वादे करेंगे। जनता के वोट पाने के लिए ये नेता वो सब कुछ करेंगे जो इनके बस में हैं। वहीं चुनाव जीत जाने के बाद ये फिर दोबारा क्षेत्र में दिखाई नहीं देंगे।
उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने प्रदेश की आम जनता को जागरूक करते हुए कहा कि इस निकाय चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें किंतु ऐसे व्यक्ति को वोट दें जो आम जनता के कार्य कर सके और अपने क्षेत्र की जनता के सुख-दुःख में साथ खड़े होकर उनकी समस्याओं का निवारण कर सके।
उन्होंने प्रदेश की जागरूक जनता से अपील करते हुए कहा कि इस नगर निकाय चुनाव में नेताओं के लोकलुभावने वादों के जाल में ना फंसकर, अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए मतदान करें और सही व्यक्ति का चयन कर अगले पांच वर्षों की जिम्मेदारी सौंपे।
More Stories
पार्षद प्रत्याशी वंशिका सोनकर ने किया जनसम्पर्क, क्षेत्र वासियों से मांगे वोट
स्वयंभू बाबा आसाराम को 31 मार्च तक के लिए मिली अंतरिम जमानत
छतों से पिघल रही बर्फ के पानी से प्यास बुझा रहे हर्षिल घाटी के लोग