देहरादून। रविवार दिनांक 22 दिसम्बर 2024 को लक्ष्य यूनिवर्सल विद्यालय के प्रांगण में स्कूल का वार्षिक उत्सव बेहद हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में सजावट का मुख्य आकर्षण भारतीय सभ्यता (अनेकता में एकता) का एक प्रमुख उदाहरण देखने को मिला।
विद्यालय ने मुख्य अतिथि श्री जय राज जोकि भूतपूर्व पी.सी.सी. एफ प्रमुख वन विभाग से हैं के साथ-साथ अभिभावक गणों का भी स्वागत किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ववलित कर किया गया। मंच के कार्यक्रम प्रातः11 बजे गणेश वंदना से प्रारंभ हुए। छात्रों ने मंत्र मुग्ध कर देने वाले कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में प्ले ग्रुप से लेकर कक्षा बारह तक के छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
अतिथि महोदय ने भी बच्चों का न केवल उत्साहवर्धन किया बल्कि उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए छात्रों के लिए अनमोल वचन कहे, इसके अलावा उनके द्वारा प्रतिभावान छात्रों को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय ने श्री जय राज का अपना कीमती समय देने के लिए आभार प्रकट किया।
विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती वीना गुप्ता ने सभा को संबोधित करते हुए विद्यालय की प्रगति के लिए उठाए जाने वाले प्रयासों पर प्रकाश डाला। वहीं विद्यालय के निदेशक श्री आशुतोष गुप्ता, सलाहकार श्रीमती मीनू शर्मा एवं प्रधानाचार्या ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी।
लक्ष्य यूनिवर्सल परिवार ने एकजुट होकर व अपना पूरा सहयोग देकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।
More Stories
समस्त देशवासियों को ‘सुशासन दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं : अजय सोनकर
नगर निकाय चुनाव में प्रत्याशी का आपराधिक रिकॉर्ड भी जारी करेगा निर्वाचन आयोग
प्रदेश में 23 जनवरी को होंगे निकाय चुनाव, आचार संहिता लागू