देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने मुख्यमंत्री सचिवालय में अप्रवासी उत्तराखंडियों के लिए विशेष प्रकोष्ठ का गठन कर दिया है। अपर मुख्य सचिव (मुख्यमंत्री) राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में गठित प्रकोष्ठ में एक समन्वयक व तीन सदस्य शामिल किए गए हैं।
अपर मुख्य सचिव ने आदेश जारी कर दिए हैं। प्रकोष्ठ में अपर पुलिस महानिदेशक (अभिसूचना) अभिनव कुमार, सचिव नियोजन आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव औद्योगिक विकास विभाग विनय शंकर पांडेय और उद्योग विभाग में निदेशक पद से सेवानिवृत्त हो चुके सुधीर चंद्र नौटियाल को सदस्य बनाया गया है। सचिव सूचना प्रौद्योगिकी शैलेश बगौली प्रकोष्ठ समन्वय बनाए गए हैं।
विदेश में बस चुके उत्तराखंडियों को मिलेगा फायदा
विदेशों में बड़ी संख्या में उत्तराखंड मूल के नागरिक रहते हैं। वे विदेशी मुल्कों की नागरिकता ले चुके हैं। विदेशों में वे अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े हैं। हाल ही में मुख्यमंत्री ने निवेशक सम्मेलन के तहत लंदन प्रवास के दौरान अप्रवासी उत्तराखंडियों के बीच राज्य में अलग प्रकोष्ठ बनाने का एलान किया था। प्रकोष्ठ के गठन से विदेशों में बसे अप्रवासी उत्तराखंडियों को अपने विषयों को रखने का एक मंच मिल सकेगा। सरकार भी राज्य के विकास में उनका सहयोग ले सकेगी।
More Stories
डॉक्टर ने जोड़ा दिल का तार, सफल ऑपरेशन से लौटा मासूम का जीवन
इन बुजुर्गों के आधार से बनेंगे आयुष्मान कार्ड, मिलेगी कैशलेस इलाज सुविधा
अस्पताल की लाइन में लगे डीएम साहब, हालात देखकर लिया ये एक्शन