देहरादून। जनपद देहरादून के उमेदपुर क्षेत्र में गुरुवार को दर्दनाक हादसा हो गया। एक युवक को खनन से भरे ट्रैक्टर ट्राली ने कुचल दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान आक्रोशित भीड़ ने सड़क पर जमकर हंगामा किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर को उमेदपुर क्षेत्र के टी-स्टेट में तेज गति से आ रहे खनन से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली ने एक दुपहिया वाहन सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया। युवक को कुचलकर ट्रैक्टर चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया, जबकि युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मृतक युवक की पहचान शुभम गैरोला के नाम से हुई है। वह जयपुर में एक होटल में नौकरी करते थे। इन दिनों वह अपने घर उमेदपुर आए हुए थे। घटना से गुस्साई भीड़ ने महेंद्र चौक पर सड़क पर युवक के शव को रखकर हंगामा किया और इंसाफ की मांग की। आक्रोशित भीड़ का कहना था कि क्षेत्र में अंधाधुंध अवैध खनन किया जा रहा है और खनन कर रहे वाहन बेलगाम सड़कों पर दौड़ रहे हैं व लोगों को कुचल रहे हैं।
आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन पर खनन माफियाओं से मिलीभगत का आरोप लगाया। लोगों का कहना है कि पुलिस की नाक के नीचे धड़ल्ले से क्षेत्र में अवैध खनन किया जा रहा है। आक्रोशित भीड़ ने आरोपी ट्रैक्टर चालक की शीघ्र गिरफ्तारी को लेकर जमकर हंगामा किया।
इस दौरान सहसपुर क्षेत्र के विधायक सहदेव सिंह पुंडीर, बुड्ढी द्वितीय क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य खुशबू गुरुंग देवी, ठाकुरपुर ग्राम सभा क्षेत्र के प्रधान अजय पैन्यूली एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजय कुमार समेत भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।