November 24, 2024

पर्वत वाणी

न्यूज़ पोर्टल

भारी संख्या में क्षेत्र के युवाओं का स्नेह व समर्थन मिल रहा है : भावना पांडे

हरिद्वार। उत्तराखंड की बेटी, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी, जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष एवँ हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से दमदार प्रत्याशी भावना पांडे को भारतीय सांसिया समाज युवा समिति द्वारा उनका चित्र भेंटकर सम्मानित किया गया। समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने भावना पांडे से शिष्टाचार भेंटकर उन्हें सम्मानित किया।

सांसद प्रत्याशी भावना पांडे ने सम्मानित किये जाने पर भारतीय सांसिया समाज युवा समिति का हार्दिक आभार प्रकट किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज भारी संख्या में क्षेत्र के युवाओं का स्नेह व समर्थन उन्हें मिल रहा है, क्षेत्रवासियों का भरपूर प्यार पाकर बेहद खुशी महसूस हो रही है।

जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने कहा कि बीती 31 दिसंबर को रूड़की के नेहरू स्टेडियम में एवं 2 जनवरी को हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान में उनके द्वारा भव्य डीजे कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया जिसमें हजारों की संख्या में क्षेत्रवासियों की भीड़ उमड़ी, इसमें अधिकांश संख्या युवाओं की ही थी। उन्होंने कहा कि युवाओं की भीड़ को देखकर आसानी से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि आज युवाओं का कितना प्यार और सपोर्ट उन्हें मिल रहा है।

लोकसभा प्रत्याशी भावना पांडे ने कहा कि ये बड़े ही दुर्भाग्य की बात है कि आज क्षेत्र का युवा नशे की ओर अग्रसर हो रहा है, नशे के काले कारोबार को जड़ से उखाड़ फेंकने की आवश्यकता है। नशे के कारोबारियों ने धर्मनगरी हरिद्वार की पवित्रता को कलंकित करने का घिनौना कार्य किया है। उन्होंने कहा कि यदि वे क्षेत्र की सांसद बनीं तो हरिद्वार को नशा मुक्त बनाकर रहेंगी।

उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने राज्य सरकार व स्थानीय प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार की लापरवाही एवं स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत के चलते हरिद्वार क्षेत्र में माफियाराज और अपराधों को बढ़ावा मिल रहा है। पुलिस की नाक के नीचे नशे के कारोबारी अपने काले धंधों को धड़ल्ले से अंजाम दे रहे हैं किन्तु इन पर नकेल कसने वाला कोई नहीं। हरिद्वार क्षेत्र की इस दुर्दशा के लिए राज्य सरकार पूर्ण रूप से जिम्मेदार है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि हरिद्वार क्षेत्र में हर तरह के नशे पर रोक लगनी चाहिए और हरिद्वार पूर्ण रूप से नशा मुक्त होना चाहिए।

news