March 18, 2025

पर्वत वाणी

न्यूज़ पोर्टल

लगातार धरातल पर उतरकर कार्य कर रही हैं पार्षद वंशिका सोनकर

देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर की पुत्री एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी की पार्षद वंशिका सोनकर ने अपना पदभार संभालने के साथ ही वार्ड में विकास कार्यों को गति देने की शुरुआत कर दी थी। उनके ये प्रयास आज भी निरंतर जारी हैं।

पार्षद वंशिका सोनकर ने बीते कुछ ही दिनों में इंदिरा कॉलोनी वार्ड में अनेक विकास के कार्य एवं जनहित से जुड़े हुए महत्वपूर्ण कार्य करवाये हैं। उनका प्रयास इंदिरा कॉलोनी वार्ड को एक आदर्श वार्ड बनाना है, जिसके लिए वे लगातार धरातल पर उतरकर कार्य कर रही हैं।

पार्षद वंशिका सोनकर का कहना है कि वे वार्ड की बेटी हैं, वार्ड की जनता ने उन पर भरोसा जताया और पार्षद बनाया है। वे कभी जनता को निराश नहीं करेंगीं। उन्होंने कहा कि वे वार्ड की जनता के बीच रहकर लोगों की परेशानियों का विशेष तौर पर ध्यान रख रही हैं और जनसमस्याओं को दूर करने के अपने स्तर से हर संभव प्रयास कर रही हैं।

भाजपा पार्षद वंशिका सोनकर का कहना है कि वार्ड में विकास कार्य करवाने के लिए वे अपने पिता एवं इंदिरा कॉलोनी वार्ड के पूर्व पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई के अनुभवों का पूर्ण लाभ उठा रही हैं। वहीं क्षेत्र में विकास कार्य करवाने में उन्हें राजपुर रोड विधायक खजान दास का भी पूर्ण सहयोग मिल रहा है। वार्ड के विकास को लेकर वे अनेक योजनाओं पर कार्य कर रही हैं।

news