देहरादून। होली के मद्देनजर खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा मिलावटखोरों के खिलाफ बड़े पैमाने पर सघन अभियान चलाया जा रहा है। आयुक्त व स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार के निर्देश पर प्रदेशभर में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीमें मिलावटी खाद्य पदार्थों पर कड़ी नजर रख रही हैं। इसके तहत धुलकोट, विकासनगर में बड़ी कार्रवाई करते हुए टीमों ने तीन कुंतल पनीर और 60 किलो मावा जब्त किया। यह पनीर और मावा हरिद्वार (मंगलौर) से लाया गया था, जिले प्रेमनगर, धुलकोट, सेलाकुई और सहसपुर में बेचा जाना था।
विभाग ने बनाए सख्त नियम
हाल ही में फूड सेफ्टी विभाग ने एसओपी जारी की थी। एसओपी के अनुसार, मिलावटखोरों पर पांच लाख जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं, छह साल की जेल होगी।
More Stories
होली पर बिगड़ सकता है मौसम, जानें क्या रहेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर
मुख्यमंत्री धामी ने हरी झंडी दिखाकर किया चार हेली सेवाओं का शुभारंभ
पार्षद वंशिका सोनकर ने इंदिरा कॉलोनी वार्ड में करवाया नालियों की साफ-सफाई का कार्य