देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने ‘विश्व नागरिक सुरक्षा दिवस’ के अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी अजय सोनकर ने कहा- समस्त देशवासियों एवं विशेष तौर पर नागरिक सुरक्षा संगठन में सेवा करने वाले सभी लोगों को ‘विश्व नागरिक सुरक्षा दिवस’ के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि अपने जीवन के साथ-साथ अन्य नागरिकों की ज़िंदगी की रक्षा करना ही मानव धर्म है।
वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने कहा कि लोगों को आपदा से उबरने में नागरिक सुरक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जागरूक करने के लिए प्रत्येक वर्ष 1 मार्च को ‘विश्व नागरिक सुरक्षा दिवस’ मनाया जाता है। इस दिवस को मनाए जाने का उद्देश्य है लोगों के बीच तैयारी, बचाव और आत्म-सुरक्षा के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना। साथ ही, इस दिन उन लोगों को भी सम्मानित किया जाता है जो नागरिकों की सुरक्षा में उनके अतुलनीय योगदान के लिए नागरिक सुरक्षा के क्षेत्र में काम करते हैं।
More Stories
दांडी मार्च की 95वीं वर्षगांठ पर सभी स्वतंत्रता सेनानियों को सादर नमन: अजय सोनकर
होली पर बिगड़ सकता है मौसम, जानें क्या रहेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर
मुख्यमंत्री धामी ने हरी झंडी दिखाकर किया चार हेली सेवाओं का शुभारंभ