March 12, 2025

पर्वत वाणी

न्यूज़ पोर्टल

प्रीति जिंटा को लेकर झूठी अफवाह फैलाना पड़ा भारी, पढ़िए पूरी खबर

Entertainment News: न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड बैंक को लेकर कथित भ्रष्टाचार की घटना सामने आई। अब इन सबके बीच केरल कांग्रेस के दावे पर बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने आपत्ति जताई है। यह मामला करोड़ों रुपए के बैंक लोन से जुड़ा हुआ है। इस खबर के मिलते ही एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी सफाई देते हुए अफवाह फैलाने वालों की बोलती बंद कर दी है। वहीं प्रीति ने अब इन खबरों पर अपना रिएक्शन देते हुए इस पूरे मामले के पीछे का सच बताया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए खुलासा किया कि ‘फेक न्यूज’ फैलाने वालों को तो शर्म आनी चाहिए।

प्रीति जिंटा का 18 करोड़ का लोन माफ?

कांग्रेस का दावा था कि भारतीय जनता पार्टी को लाभ पहुंचाने के चलते प्रीति जिंटा का 18 करोड़ का लोन माफ किया गया था। दरअसल, हुआ कुछ यूं केरल कांग्रेस की तरफ से प्रीति जिंटा को लेकर सोमवार, 24 फरवरी को एक ट्वीट के जारिए कहा गया था, ‘उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट भाजपा को दे दिए थे और 18 करोड़ रुपए माफ करा लिए थे। बैंक पिछले हफ्ते डूब गया। वहीं पैसे जमा करने वाले अपने रुपयों के लिए सड़कों पर आ गए हैं।’ अब इन खबरों पर प्रीति जिंटा ने चुप्पी तोड़ी है।

 

प्रीति जिंटा ने बताया सच

प्रीति जिंटा ने अपने एक बयान में बैंक की तरफ से लोन माफ करने वाली खबर पर सफाई दी। उन्होंने इन खबरों के पीछे का सच बताया है। एक्ट्रेस ने बैंक द्वारा इन 18 करोड़ रुपए माफ करने के आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि उनका अकाउंट क्लोज हो चुका है और उन्होंने अपने ड्यू अमाउंट भी चुका दिए थे। उन्होंने लिखा, ‘नहीं, मैं अपने सोशल मीडिया अकाउंट खुद ही चलाती हूं और आपको फेक न्यूज को बढ़ावा देने के लिए शर्म आनी चाहिए! मैं हैरान हूं कि कोई राजनीतिक पार्टी या उनका प्रतिनिधि मेरे नाम और तस्वीरों का इस्तेमाल करके फेक न्यूज को बढ़ावा कैसे दे रहा है और बिना मतलब की गपशप कर रहे हैं। रिकॉर्ड के लिए बता दूं कि लोन लिया गया था और पूरा चुका भी दिया है। इस बात को 10 साल से भी ज्यादा का समय हो गया है। उम्मीद है कि यह सही जानकारी आपके आगे के लिए भी काम आएगी, जिसे आग भी इस तरह की कोई गलतफहमी न हो।’

news