देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवँ वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी नेता मौलाना अबुल कलाम आजाद और देशसेवा के महाव्रत में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की सदैव साथी रहीं कस्तूरबा गांधी ‘बा’ की पुण्यतिथि पर इन दोनों विभूतियों को सादर नमन करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
जनसेवी अजय सोनकर ने मौलाना अबुल कलाम आजाद की पुण्यतिथि पर उनका स्मरण करते हुए व उन्हें नमन करते हुए कहा महान स्वतंत्रता सेनानी, मौलाना अबुल कलाम आजाद जी की पुण्यतिथि पर शत-शत नमन। उनकी शिक्षाएं और आदर्श जीवन सर्वदा भावी पीढ़ियों को राष्ट्र एवं जनसेवा के लिए प्रेरित करते रहेंगे।
इसके साथ ही पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने राष्ट्र प्रेरणास्त्रोत कस्तूरबा गांधी ‘बा’ की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की शक्ति का प्रकाश पुंज, श्रद्धेय कस्तूरबा गांधी ‘बा’ की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि एवं सादर नमन। मां भारती की परतंत्रता की मुक्ति के संकल्प में बापू के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आजीवन चलने वाली कस्तूरबा गांधी ‘बा’ राष्ट्र सेवा के लिए सदैव प्रेरणा स्रोत रहेंगी।
More Stories
उत्तराखंड में करवट लेगा मौसम, होगी बारिश और बर्फबारी
वरिष्ठ IPS अधिकारी केवल खुराना का निधन, पुलिस विभाग में शोक की लहर
आईपीएस अधिकारी केवल खुराना के निधन पर जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने व्यक्त किया शोक