देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के ओएनजीसी चौक के पास एक और कार बेकाबू हो गई। तेज रफ्तार कार डिवाइडर के बाद पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना में पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है।
बता दें कि ओएनजीसी चौक पर 12 नवंबर को हुई भीषण दुर्घटना में कार सवार छह लोगों की मौत हो गई थी। गढ़ी कैंट क्षेत्र से ओएनजीसी चौक की तरफ आ रही कार बेकाबू होकर पहले डिवाइडर से टकराई और इसके बाद पेड़ से टकरा गई। इस दौरान कार ने एक बुलेट को भी टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में कार सवार तीन युवतियां, कार चालक व बुलेट चालक घायल हुए हैं। हादसे में घायलों को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
More Stories
उत्तराखंड में करवट लेगा मौसम, होगी बारिश और बर्फबारी
वरिष्ठ IPS अधिकारी केवल खुराना का निधन, पुलिस विभाग में शोक की लहर
आईपीएस अधिकारी केवल खुराना के निधन पर जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने व्यक्त किया शोक