देहरादून। इंदिरा कॉलोनी वार्ड के पूर्व पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई की पुत्री एवं वार्ड संख्या 18 की नवनिर्वाचित पार्षद वंशिका सोनकर ने आज शाम देहरादून के नगर निगम में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पार्षद पद की शपथ ग्रहण की।
शुक्रवार शाम नगर निगम देहरादून के प्रांगण में नवनिर्वाचित मेयर और पार्षदों की शपथ ग्रहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान वार्ड संख्या 18, इंदिरा कॉलोनी की नवनिर्वाचित पार्षद वंशिका सोनकर ने पद और गोपनियता की शपथ ली। इस दौरान वंशिका सोनकर के पिता पूर्व पार्षद अजय सोनकर भी उनके साथ मौजूद रहे।
बता दें कि आज शाम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में महापौर सौरभ थपलियाल और 100 पार्षदों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। महापौर और पार्षदों के शपथ लेने के साथ ही नगर निगम का नया बोर्ड भी अस्तित्व में आ गया है। इसके साथ ही आज से महापौर और पार्षदों का कार्यकाल भी शुरू हो गया है।
More Stories
चारधाम यात्रियों को हरिद्वार में ही मिलेंगी विशेष सुविधाएं, की जा रही तैयारियां
आज शपथ लेगी छोटी सरकार, ये लोग रहेंगे मौजूद
मुख्यमंत्री धामी ने साइकिलिंग पदक विजेताओं को मेडल प्रदान कर दी शुभकामनाएं